जालंधर 15 मई : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत शहीद सुखदेव थापर जी का जन्मदिवस श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत दिते हंस-हंस शीश कटा गाकर किया गया।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि सुखदेव थापर का जन्म लुधियाना में हुआ वह एक क्रांतिकारी युवा थे जिन्होंने भारत देश को आजाद कराने के लिए हंस हंस के फांसी का फंदा चूमा था और उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती क्रांतिकारी वीरों की धरती है आज की पीडी जब भगत सिंह की मूर्ति को दो लोगों की मूर्तियों से गिरा पति है तो बहुत कम लोग हैं जो यह सवाल पूछते हैं कि यह बाकी दोनों कौन है यानी सुखदेव और शिवराम राजगुरु जब वह पढ़ते हैं उन्हें पता चलता है की सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने तो भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त गए थे इनकी मूर्तियां यहां क्यों नहीं लगाई जाती हैं। सुखदेव जिन का पूरा नाम सुखदेव थापर है उनकी आज जयंती है इस मौके पर आप उनके बारे जान सकते हैं भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु तीनों को ही लाहौर षड्यंत्र केस में फांसी हुई थी जबकि सेंट्रल असेंबली बम केस में बटेश्वर दत्त को उम्र कैद की सजा दी गई थी तीनों को 1 दिन ही फांसी हुई थी और कहा कि सुखदेव थप्पड़ बचपन से ही क्रांतिकारियों के संपर्क में थे जलिया वाले भाग की घटना ने उनके मन पर भी विदेशी राज के विरुद्ध गहरा असर डाला था।और उन्होंने कहा कि आज के दिन हर युवा को संकल्प लेना चाहिए कि हमने जीना भारत मां के लिए है और मरना भी भारत मां के लिए ओर शर्मा ने कहा की शहीद सुखदेव जी की धरती को नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मोदी जैसा राष्ट्रभक्त पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना होगा।यही सुखदेव जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा जी ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति भावना उत्पन्न करना है।और उन्होंने कहा कि हमें सुखदेवजी के जीवन से प्रेरणा लेकर हर युवाओं को देश हित में कार्य करना होगा।शहीद सुखदेव जैसे क्रांतिकारी वीरों की बदौलत मिली थी देश को आजादी।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा,सरवन कुमार शर्मा,अजमेर सिंह बादल,कुलविंदर सिंह,गुरदेव सिंह देबी,विकास शर्मा,पंकज कालिया,संदीप तोमर,ओंकार सिंह,कुलदीप,शंकर दत्त जोशी,गुरजीत सिंह निक्कू, परषोत्तम,अन्य उपस्थित थे।