हिमाचल प्रदेश : शिमला जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बीती रात चिरगांव क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई जिससे उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि गनीमत रही कि एक युवक सुरक्षित बच निकला।यह हादसा देर रात करीब 12 बजे का है। जानकारी के अनुसार कार सीमा हरसुख रिसॉर्ट के पास एक पेट्रोल पंप से आगे निकल रही थी तभी अचानक वह बेकाबू हो गई और गहरी खाई में गिरते हुए सीधे पब्बर नदी में जा समाई। कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने फौरन पुलिस को भी सूचना दी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।