
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
‘पंजाब स्टेट चैस एसोसिएशन’ द्वारा मान्यता प्राप्त ‘डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन’ द्वारा 12 से 13 अप्रैल 2025 को करवाई गई प्रतियोगिता में जय जगदीश घई (कक्षा ग्यारहवीं) ने ज़िला स्तर पर भाग लिया। यह प्रतियोगिता’ ‘लाला लाजपत राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग’ जालंधर’ में आयोजित की गई, जिसमें U-19 आयु वर्ग (लड़के) में भाग लेकर जय जगदीश घई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने इस उपलब्धि पर जय जगदीश घई, उसके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरमैन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विजेता विद्यार्थी तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी।