● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए उन्हें सुअवसर प्रदान किए जाते हैं।
‘सरकारी सी.सै. स्मार्ट स्कूल पीएयू, लुधियाना में छह से ग्यारह जनवरी 2026 तक 69वीं ‘नेशनल स्कूल गेम्स’ (2025-26) के अंतर्गत ‘ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में आठवीं-सी कक्षा की प्रतिभाशाली छात्रा सारा कुमारी ने शिव ज्योति पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए U-14 आयु वर्ग में -29 भारवर्ग के अंतर्गत भाग लिया। छात्रा ने ताइक्वांडो के दावपेंच खेलते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने सारा कुमारी को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कोच सरदार निर्मल सिंह के उल्लेखनीय योगदान की भी सराहना की। उन्होंने सारा कुमारी के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली, स्वर्णपदक विजेता सारा कुमारी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।