
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में आठवीं कक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थी दानिश और सलोनी की टीम ने ‘जालंधर सहोदय द्वारा ‘डीआरवी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, फिल्लौर में आयोजित की गई अंतर्सदनीय पेपर बैग बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया। इन विद्यार्थियों ने श्रीमती किरण बाला और गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल के मार्गदर्शन में कनिष्ठ वर्ग के अंतर्गत अपनी कला व रचनात्मकता का प्रदर्शन करके प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में नौवीं कक्षा के विद्यार्थी आर्यन और कार्तिक की टीम ने भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि करने वाले इन विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेताओं, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं।