फगवाड़ा 5 जुलाई (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनैशन 321-डी की इलैवन स्टार स्टेटस प्राप्त हंड्रड पर्सेंट एक्टिव लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी की नई टीम ने क्लब प्रधान लायन सिंगर जसवीर माही की अगवाई में प्राचीन शिव मन्दिर पक्का बाग में नतमस्तक होकर भगवान शिव जी एवं समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। लायन जसवीर माही ने कहा कि इस प्राचीन मन्दिर में उनकी बड़ी आस्था है। क्योंकि यहां पर श्रद्धा के साथ मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। मन्दिर कमेटी के प्रधान इन्द्रजीत कालड़ा की तरफ से लायन सिंगर जसवीर माही के अलावा उनके साथ पहुंचे लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन आशु मारकंडा, जोन चेयरमैन लायन जुगल बवेजा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन तेजिन्द्र बावा एम.जे.एफ., डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन सुनील ढींगरा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन अशोक वधवा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन बब्बू मनीला के अलावा क्लब सचिव लायन दीपक सेठी, कोषाध्यक्ष लायन गुलशन शर्मा लक्की एवं पी.आर.ओ. लायन संजय त्रेहन इत्यादि को चुनरी, सिरोपे और धार्मिक तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया। कमेटी प्रधान इन्द्रजीत कालड़ा ने कहा कि लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी द्वारा समाज सेवा में प्रशंसनीय योगदान दिया जा रहा है। जरूरतमंदों की सेवा सहायता करने वालों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है। इस अवसर पर क्लब के उप प्रधान विपन ठाकुर, उप प्रधान मोहित अरोड़ा, उप प्रधान पुनीत सेठी, उप प्रधान विजय अरोड़ा, लायन अशोक मनीला, लायन शोकी टूरा, लायन अमित ढींगरा, लायन मोहित मनोचा, लायन नवीन वधवा, लायन तरुण चावला, लायन संजीव कुमार मिंचू आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।