श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ने विज्ञान-आधारित शिक्षा और नवाचार में अपनी उत्कृष्टता के बल पर हर साल NSS स्पेस प्राइज जीतकर एक अनोखी पहचान बनाई है। इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष जालंधर शाखा के 31 छात्र इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

युवा नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करने और उनका सहयोग करने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों को NASA प्रोजेक्ट किट्स वितरित की गईं। यह पहल छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने और प्रतियोगिता की बेहतर तैयारी में मदद करने के लिए की गई है।