
श्री चैतन्य महागुरु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री राधा माधव जी के झूला महोत्सव के तीसरे दिन मंदिर प्रांगण में भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंगलाचरण, गुरु एवं वैष्णव वंदना के साथ संकीर्तन की शुरुआत राजेश शर्मा, वैभव शर्मा, मनोज कौशल, गोवर्धन शर्मा, सुरेश कुमार, जगन्नाथ शर्मा और विधान अरोड़ा ने की । “वृंदावन विलासिनी राधे राधे और राधे जय जय माधव दयिते” संकीर्तन के बीच श्री राधा माधव जी को फूलों से सजे झूले में विराजमान किया गया। मंदिर का सारा वातावरण भक्ति से ) ओत प्रोत था।
केवल कृष्ण प्रभु जी ने प्रवचन में बताया कि झूलन एकादशी से एक मास तक चलने वाला हरि स्मरण महोत्सव प्रारंभ होता है। महोत्सव का अर्थ है महा-आनंद । अर्थात श्री हरि को समर्पण करके दिव्य आनंद की अनुभूति करना । उन्होंने बताया कि इस मास को कार्तिक व्रत की तरह पालन करना चाहिए और सदा भगवान का स्मरण करना चाहिए ।
इस अवसर पर नरिंदर गुप्ता, मधुमंगल दास, श्यामसुंदर कोहली, अजीत तलवाड़, संजय सहगल, राकेश चोपड़ा, पारस खन्ना, कपिल खन्ना, प्रवेश गुप्ता, चेतन दास, विजय मक्कड़, सत्यव्रत गुप्ता, अजय अग्रवाल, विजय सग्गड़, हेमंत थापर, संजीव खन्ना, सतीश अग्रवाल, दीपक बंसल, राजेश खन्ना, जतिन बंसल, गुरुवरिंदर, घनश्याम राय, सतीश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, ललित अरोड़ा, दीपक चोपड़ा, सीए गणेश अरोड़ा, गौर, कृष्ण गोपाल, पुरुषोत्तम, आशीष, नवदीप, प्रमोद, विशाल भल्ला, दिनेश शर्मा, केशव वासन, कृष्णा, योगेश, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।