श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री राधा माधव जी के झूला महोत्सव के तीसरे दिन का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास एवं विधि पूर्वक ठाकुर श्री राधा माधव जी की जयगान के साथ प्रारंभ हुआ । संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, अम्बरीश, गौर और माधव खन्ना ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की ।

इस अवसर पर वृन्दावन धाम की तरह बहुत ही सुंदर फूला बंगला बनाया गया था | ठाकुर श्री राधा माधव संकीर्तन के साथ इस फूल बंगले में सजाये गए चांदी के झूले में विराजमान हुए | सभी भक्तों ने श्री राधा माधव जी के प्रेम में भाव- विभोर होकर झूला झुलाया। हमारे ब्रज के रखवारे कन्हैया राधिका रानी और हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन के साथ सभी भक्तों ने नृत्य संकीर्तन किया |

मंदिर के प्रधान अमित चड्ढा जी ने कहा भगवान को झूला झुलाने से भगवान श्री राधा माधव जी की कृपा प्राप्त होती है। हम लोग यहाँ पर 5 दिन झूला महोत्सव मानते है जबकि भगवान के धाम में गोपियां हर रोज दोपहर में राधा कृष्ण को झूला झुलाती है ।

कार्यक्रम में डॉ ऐ.के. दास, नरिंदर गुप्ता, टी एल गुप्ता, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, सन्नी दुआ, हेमंत थापर, प्रेम, दीपक, चोपड़ा, राजन गुप्ता, ओम भंडारी, राजिंदर लूथरा, विजय सग्गड़, मनोज कौशल, जगन्नाथ शर्मा, विनीत अरोड़ा, मानव गुप्ता, चंद्र मोहन राय, सुरेश, गौरव मिगलानी, संजीव खन्ना, नीरज, यंकिल कोहली, शशि भूषण, ललित अरोड़ा, दविंदर भाखडी, नरींदर कालिया, योगेश्वर दत्त, मनीष वर्मा, गोपाल कृष्ण, गुरवरिंदर, वैभव शर्मा, अरुण गुप्ता, घनश्याम, गुरप्रीत, केशव, विवेक व अन्य मौजूद थे ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।