श्री राम सेवक मंडल द्वारा संचालित श्री हरबंस लाल काकड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट दीन दयाल उपाधयाय नगर की ओर से 205 वां मासिक राशन वितरण
जालन्धर (संदीप): भूखे को अन्न और प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है इसी उक्ति पर चलते हुए श्री राम सेवक मंडल द्वारा संचालित श्री हरबंस लाल काकड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट दीन दयाल उपाधयाय नगर की ओर से 205 वां मासिक राशन वितरण समारोह स्थानीय पुरिया मंदिर नजदीक अड्डा होशियारपुर में आयोजित किया गया जिसमें मंडल की ओर से 40 जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन दिया गया इस समारोह में रोबिन सूद और संगीता सूद ने अमेरिका से विशेष रूप से 40 परिवारों के लिए 40 थैलियां आटा विशेष रूपसे योगदान दिया और मंडल को आर्थिक सहायता भी दी गई सुमेश शर्मा द्वारा लंगर तथा ठंडे मीठे जल की सेवा की गई योगेश बांसल की तरफ से राशन के साथ साथ पाँच किलो आलू और प्याज़ की सेवा भी शुरू कर दी हे बांसल परिवार कीतरफ से 5100 /-सुमेश शर्मा की तरफ से 11000₹ विनोद शर्मा ने हर माह कि भाँति 1100₹ पीयूष अग्रवाल ने1100₹ राशन रूपी यज्ञ में अपनी आहुति डाल कर पुण्य के भागी बने ,इस अवसर पर बलदेव राज आहूजा,परमिंदर मेहता, योगेश बंसल, संचित बंसल,राकेश महाजन, नरेश चड्डा, नरेश अग्रवाल, राजू भंडारी, विनोद शर्मा,सुनील शर्मा,महिंदर पाल सिंह, विशेष रूप से इस समारोह में उपस्थित हुए,बलदेव राज आहूजा ने बताया कि मंडल की और से समय समय पर मेडिकल कैम्प भी लगाए जाते है,