इमानदारी से कमाया हुआ धन लगता है अच्छे कामों में !नवजीत भारद्वाज
जालंधर (संदीप ): आम धारणा है कि पैसा सब कुछ है संत जनों ने कहा है कि ठीक है पैसा चाहिए परंतु इससे बिस्तरा तो खरीदा जा सकता है परंतु नींद नहीं अर्थात सुख नहीं खरीदा जा सकता है ।कई लोग और- और के चक्कर में अपना बर्तमान बिगड़ बिगाड़े रहते हैं कहा तो यह भी जाता है कि अगर आपकी संतान अच्छी है तो दौलत की जरूरत नहीं अगर संतान अच्छी नहीं तो दौलत किस काम की तो धन के पीछे पड़ने से क्या लाभ। लंममां पिंड चौक से जंडूसिघां रोड पर गुलमोहर सिटी मे स्थित मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने मासिक हवन यज्ञ पर आए हुए मां भक्तो से अपनी बात साझां करते हुए कहा कि प्रभु से निरोगता मांगनी चाहिए निरोग जीवन से पैसा कमाया जा सकता है।आप अपनी कमाई से कमाया धन मानवता की सेवा में लगातें हैं तो महामाई थोडे में भी बरकत डाले रखती है बुरे कामों से कमाया गया धन वयस्नों पर खर्च होता है ।
सादर सपरिवार आमंत्रित है। इस अवसर पर श्रीकंठ जज,समर विनीत धवन (ए सी पी) जालंधर, किशोर शर्मा, वरूण बाली, स सुरेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, बबी चडडा (पार्षद) ,नीरज पाठक,एच एस कूकू, गौरव कोहली, स बलजिंदर सिंह, मनू शर्मा, अमन इंद्र मान, सहगल टैंट, दिनेश बहल, अभिलक्षय चुघ, मनी भारद्वाज, गुरबाज सिंह, , वावा खनना, सुरेंदर सिंह बावा ,ठाकुर बलदेव सिंह, महिंदर पाल चोपड़ा, सूरज, संजीव शर्मा, पी एस डोगरा, बलदेव शर्मा, सुरेश शर्मा, टीटू चडडा, मोहित बहल, एडवोकेट राजकुमार, रोहित बहल, दिवाकर भारद्वाज, सुनील जगगी ,मोहित बहल,नीपून राणा, प्रिंस , पं पिंटू शर्मा ,पं अविनाश गौतम सहित भारी संखया में मां भक्त मौजूद थे।आरती उपरांत लंगर भंडारे का भी वितरण किया गया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।