भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व IAS अधिकारी श्री एस. आर. लद्धड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 फरवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे अंबेडकर भवन, भट्टियां (लुधियाना) में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के अवसर पर एक राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुनील जाखड़ एवं श्री अश्वनी शर्मा भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

श्री एस. आर. लद्धड़ ने कहा कि संत गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनके अनुयायी पांचवें सिख गुरु, धन-धन श्री गुरु अर्जुन देव जी को भी श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं, जिन्होंने संत रविदास जी की पावन वाणी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में स्थान देकर उसे बिना किसी मिलावट के आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया। यह आध्यात्मिक समरसता, सामाजिक समानता और आपसी सम्मान की महान परंपरा का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी की वाणी आज भी समाज को सही दिशा दिखाती है:

“ऐसा चाहु रैदास को, जैसा हरि सिउ नेहु।
जिउ जल महि जलु आइ खटाना, तिउ जोती संगि समेहु॥”
(श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी)

श्री लद्धड़ ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी संत गुरु रविदास जी के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। केंद्र सरकार द्वारा देश की लगभग 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराकर गुरु साहिब के उस महान संदेश को धरातल पर उतारा गया है, जिसे संत रविदास जी ने अपनी वाणी में व्यक्त किया था:

“ऐसा चाहूँ राज मैं,
जहाँ मिले सबन को अन्न।
छोट-बड़ो सब संग बसे,
रविदास रहे प्रसन्न।”

उन्होंने कहा कि यह वाणी भूख-मुक्त, समानता-आधारित और न्यायपूर्ण समाज की स्पष्ट कल्पना प्रस्तुत करती है, जिसे आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं के माध्यम से साकार किया जा रहा है।

श्री लद्धड़ ने दोहराया कि भाजपा संत गुरु रविदास जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक न्याय, मानव गरिमा और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह राज्य-स्तरीय कार्यक्रम संत गुरु रविदास जी की महान विरासत को नमन करने तथा उनके समानता, भाईचारे और मानव एकता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होगा।