
*जालंधर, 24 नवंबर, 2025।* सतगुरु कबीर भवन वेलफेयर सोसायटी (रजि.) 120 फीट रोड, जालंधर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी से उनके कार्यालय में भेंट कर एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कमेटी ने आदरणीय सतगुरु कबीर महाराज जी का पवित्र स्वरूप चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी को भेंट किया और विनम्र निवेदन किया कि इसे आयोग के मुख्य कार्यालय में प्रतिष्ठापित किया जाए।
इस अवसर पर सोसाइटी ने विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया कि चेयरमैन के सरकारी कार्यालय में विभिन्न गुरु महाराजों के पवित्र स्वरूप स्थापित हैं, परंतु सतगुरु कबीर महाराज जी का स्वरूप अभी तक नहीं लगाया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए सोसाइटी की ओर से सतगुरु कबीर महाराज जी का पवित्र स्वरूप उन्हें भेंट किया गया, ताकि उसे कार्यालय में स्थापित कर कबीरपंथी/मेघ समाज को सम्मान प्रदान किया जा सके।
प्रतिनिधियों ने कहा कि सतगुरु कबीर महाराज जी समानता, भाईचारे, जातिगत भेदभाव के उन्मूलन तथा सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। आयोग के कार्यालय में उनका स्वरूप स्थापित होने से समाज में सौहार्द, जागरूकता और प्रेरणा का संदेश और अधिक प्रभावी रूप में प्रसारित होगा। सोसायटी की ओर से बताया गया कि यह मांग समाजिक जागरूकता को बढ़ाने, दलित समाज को सम्मान दिलाने तथा संत समाज की शिक्षाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। सोसायटी ने आशा जताई कि आयोग जल्द ही इस पर उचित निर्णय लेकर समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा।
सोसाइटी ने उन्हें यह भी अवगत कराया कि जालंधर के 120 फीट रोड पर एकमात्र सतगुरु कबीर भवन का निर्माण चल रहा है, जो पूरे पंजाब के लिए आस्था और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के चेयरमैन से यह भी अनुरोध किया कि जब भी आप जालंधर आएँ, तो सतगुरु कबीर भवन अवश्य पधारें। सोसायटी ने कहा कि आपका आगमन हमारे लिए सम्मान की बात होगी और समाजहित के कार्यों पर सार्थक चर्चा करने का अवसर भी प्रदान करेगा।
इस मोके कुलदीप कुमार दीपू, विजय भगत, लाभ चंद, गुरबचन जल्ला, ठाकुर भगत, लाडी भगत, अजय बब्बल पार्षद, आशु भगत, कमल भगत आदि विशेष तौर से उपस्थित थे।