जालंधर : लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ बुधवार को मीटिंग बेनतीजा खत्म होने के बाद सरकारी कर्मचारियों ने दो दिन चलने वाली कलम छोड़ हड़ताल शुरू कर दी है। इससे सरकारी दफ्तरों का सारा कामकाज ठप हो गया है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर रजिस्ट्री करने का सारा कामकाज ठप है और काम करवाने आए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं।

डीसी, एसडीएम, एडीसी, तहसीलदार समेत दूसरे सरकारी विभागों का क्लेरिकल स्टाफ किसी तरह का काम नहीं कर रहा है। डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की तरफ से सभी दफ्तरों में जाकर कर्मचारियों को सरकार की तरफ से उनकी पेंशन, डीए जैसी मांगे ना मानने के बारे में जानकारी देकर हड़ताल में शामिल करवाया जा रहा है।

गुरुवार को सरकार की तरफ से मांगें ना माने जाने के बाद जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में क्लेरिकल स्टाफ को कलम छोड़ हड़ताल के फैसले के बारे में जानकारी देते कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी।

हालांकि बाकी सेवाओं के मामले में अभी इसका सीधा असर पब्लिक पर नहीं पड़ेगा लेकिन हड़ताल लंबी चली तो फिर सेवा केंद्र में होने वाले आवेदनों पर सरकारी दफ्तरों में होने वाले कामकाज बंद होने से लोगों के दस्तावेजों के डिलीवरी पर असर पड़ना शुरू हो जाएगा। कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी सुखजीत सिंह ने कहा कि 18 अक्टूबर को सभी सरकारी कर्मचारी अपनी गाड़ियां लेकर मुल्लापुर दाखा पहुंचेंगे और वहां सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।