फगवाड़ा 31 जुलाई (शिव कौड़ा) बहुजन समाज के गौरव राष्ट्रीय शहीद उधम सिंह जी की 85वीं पुण्यतिथि पर गाँव कटारिया स्थित शहीद उधम सिंह पार्क में बसपा पंजाब महासचिव प्रवीण बंगा ज़ोन इंचार्ज लुधियाना के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व और क्षेत्रवासियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रवीण बंगा के अलावा बसपा पंजाब समन्वयक श्री गुरनाम चौधरी, बंगा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मास्टर सतपाल रतनदा, वरिष्ठ नेता अजीत राम गुणाचौर, महिंदर पाल पटवारी, ज़िला युवा नेता कुलदीप बेहराम भी पहुँचे। बसपा नेता गुरनाम सिंह और प्रवीण बंगा ने शहीद उधम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उधम सिंह जी ने 20 साल बाद लंदन में जनरल डायर को मारकर जिल्लियाँ वाले बाग़ के निहत्थे पंजाबियों के खूनी नरसंहार का बदला लिया। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी की रस्सी को चूम लिया, लेकिन देश की आजादी के 78 साल बाद भी समय की सरकारों ने शहीदों को उचित सम्मान नहीं दिया और न ही शहीदों के सपनों को साकार किया, केवल शहीदों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है और शहीदों के सपनों का हनन किया जा रहा है। बसपा नेता प्रवीण बंगा ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जब 1995 में पहली बार बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनी तो शहीद उधम सिंह जी के नाम पर जिला बनाकर उन्हें उचित सम्मान देकर इतिहास रचा गया। बसपा द्वारा शुरू की गई पंजाब संभालो मुहिम का समर्थन करने की अपील की ताकि शहीदों के सपनों को साकार किया जा सके। इस अवसर पर बंगा हलका अध्यक्ष सतपाल रटैंडा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और आयोजकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर इंद्रजीत अटारी, धर्मपाल तलवंडी, प्रकाश फराला, मलकीत मंढाली, परमजीत मेहसामपुर, परमजीत सिंह दोसांझ, जगतार सिंह चक्रमू, तीरथ कलसी, अवतार लादियां, परविंदर कलसी, प्रेम कलसी के अलावा क्षेत्रवासियों और ग्रामीणों ने भी शहीद उधम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।