जालंधर 31 मई () डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल ) में फेयरवल पार्टी का आयोजन किया गया। जूनियर्स ने
अपने सीनियर्स के इस दिन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन
किया। कार्यक्रम की शुरूआत पर छात्रा हरमनदीप कौर ने फूलों के साथ अपने टीचर्स और अपने सीनियर्स
का स्वागत किया। उसके बाद विभिन्न तरह की फन गेम्स खिलाई।
प्रोग्राम के दौरान बच्चों ने हिंदी, पंजाबी गीतों पर गिद्दा, भंगड़ा, सोलो डांस किया और गीत सुनाए।
जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया। जिसके पहले राउंड में सभी ने रैंप पर
वॉक किया और दूसरे राउंड में अपने बारे में बताया।
एमकॉम दूसरे सेमेस्टर की हरप्रीत ने अपने सारे जूनियर्स को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
साथ ही अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बहुत ही
अच्छा समय व्यतीत किया। यह उनके जीवन के सबसे यादगार पल है जिन्हें वह कभी भी नहीं भूलेगें।
इसके साथ ही डिप्स कॉलेज में उन्होंने काफी कुछ सीखा जो उनके जीवन में काम आएगा।
रैंप वॉक में बीए की सरबजीत कौर ने मिस फेयरवल, एमकॉम की कोमलप्रीत ने बेस्ट एटायर, हरप्रीत ने
ऑल राउंडर, यूजी कॉस्मेटोलॉजी की दिया ने मिस जोशीली , बीए की जैसमीन ने मिस चार्मिंग, लवप्रीत
कौर ने बेस्ट स्माइल, बीकॉम की अंजलि ने मिस बातूनी का टाइटल जीता। प्रोफेसर रोहिनी मरवाहा ने
सभी विजेता विद्यार्थियों को प्राइज और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।