अजनाला/अमृतसर, 13 सितम्बर ( ) – बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए निरंतर सेवा कार्य कर रहे सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और दुबई के प्रख्यात कारोबारी डॉ. एस.पी. सिंह उबराय ने अपने सेवा कार्यों को लगातार जारी रखते हुए अजनाला हलके के ऐतिहासिक कस्बा रमदास नज़दीकी सरहदी गाँवों के बाढ़ पीड़ित पशु पालकों को 20 टन सूखा चारा वितरित किया।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ. एस.पी. उबराय ने बताया कि इस कठिन घड़ी में पंजाब के सभी प्रभावित क्षेत्रों में उनकी टीमें दिन-रात सेवा कार्य कर रही हैं और यह सेवा पूरी तरह हालात सामान्य होने तक निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी तहत आज ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, ज़िला प्रधान सिशपाल सिंह लाडी, वित्त सचिव नवजीत सिंह घई, एक्सईएन जगदेव सिंह छीना की मौजूदगी में अजनाला हलके के गाँव पशीआ, आबादी चंडीगढ़, जट्टा, मोहम्मद मंदरा वाला, रोड़ेवाल, धंगई, लखूवाल, घोनेवाल, कोट गुरबख्श, धूरियां, दरिया मूसा, सिंगोके, निसोके आदि गाँवों के प्रभावित पशु पालकों को 20 टन सूखा चारा बाँटा गया।
इस दौरान सरपंच गुरप्रीत सिंह, मनराज सिंह, सुख्ख धंगई के अलावा चारा प्राप्त करने वाले किसानों ने डॉ. उबराय का इस मुश्किल घड़ी में मदद करने के लिए विशेष धन्यवाद भी किया।

फोटो कैप्शन – बाढ़ प्रभावित पशु पालकों को सूखा चारा बाँटते समय पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, सिशपाल सिंह लाडी, नवजीत घई और अन्य।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।