फगवाड़ा 7 जनवरी (शिव कौड़ा) जनवरी के महीने में पड़ रही भारी ठंड को देखते हुए शिव सेना पंजाब ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षण संस्थानों में चल रही बड़े दिनों की छुट्टियों को कम से कम लोहड़ी-माघी तक बढ़ाया जाये। आज यहां वार्तालाप में शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल एवं राजेश पलटा ने कहा कि इन दिनों पंजाब में बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है। सुबह-सवेरे पडऩे वाली घनी धुंध दोपहर तक छाई रहती है। शहर के बाहरी इलाकों में तो विजीबिल्टी बहुत कम होती है जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्कूल बसों की आवाजाई भी सुरक्षित नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को चाहिये कि वे स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने का ऐलान करें। उन्होंने कहा कि भारी ठंड में खास तौर पर छोटे बच्चों को तैयार करके स्कूल छोडऩे जाने में मुश्किल होती है। करवल एवं पलटा ने कहा कि सर्दी का प्रकोप शिक्षकों के लिये भी आफत से कम नहीं है। पिछले समय के दौरान भीषण सर्दी में घने कोहरे के चलते अनेकों दुर्घटनाओं में शिक्षक अपनी जान गंवा चुके हैं अत: शिव सेना पंजाब मांग करती है कि लोगों की असुविधा को देखते हुए प्राईवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाने की तुरंत घोषणा की जाये।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।