नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्मों के साथ असल जिंदगी में अपने व्यवहार और अपने व्यक्तित्व से सबका दिल जीत लिया है. दरअसल, इन दिनों मेंसारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एयरपोर्ट पर अपना सामान खुद ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सारा अली खान के साथ न तो उनका कोई असिस्टेंट और ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड दिख रहा है. यहां तक कि जब उनसे किसी फोटोग्राफर ने बात की तो उन्होंने काफी अच्छे से उनका जवाब दिया. इस वीडियो के लिए ना केवल उनके फैंस बल्कि खुद बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस व्यवहार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बहुत अच्छे सारा. तुमने यह उदाहरण दिया है कि सेलिब्रिटीज को एयरपोर्ट पर कैसे व्यवहार करना चाहिए. अपना सामान खुद ढोने में कोई परेशानी नहीं हुई, कोई भी चमचा चमचागिरी करने के लिए साथ नहीं था. तुमने एयरपोर्ट पर बिना सिक्योरिटी के भी बहुत कॉन्फिडेंस दिखाया है. अट्टा गर्ल.” बता दें कि सारा अली खान लखनऊ की छुट्टियों के बाद मुंबई पहुंची हैं, जहां पर बने उनके वीडियो ने सबका दिल जीत लिया.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान  ने फिल्म ‘केदारनाथ’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद वह एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ में भी नजर आई थीं. अब जल्द ही सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘लव आजकल 2’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म के अलावा असल जिंदगी में भी फैंस को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है. यहां तक कि सारा और कार्तिक की इस क्यूट जोड़ी को उनके फैंस ने सार्तिक नाम भी दे दिया है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।