जालंधर:कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करने वाले सिविल अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार को जिले के 14 सैंपल्स की रिपोर्ट में इन पांच डॉक्टरों का भी जिक्र है। सिविल अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के इन डॉक्टर्स ने अलग अलग शिफ्ट में मिट्ठा बाजार के प्रवीण शर्मा का इलाज किया था। उस वक्त प्रवीण शर्मा वेंटिलेटर पर थे और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों को कवैरन्टीन कर दिया गया था।

अब रिपोर्ट नेगेटिव आने से अस्पताल को जल्द उनकी सेवाएं मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है। पिछले हफ्ते जैसे ही यह खबर आई थी कि सिविल के पांच एनेस्थेटिस्ट कवैरन्टीन हो गए हैं। तब से अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग की ताकत भी आधी रह गई थी। इससे पहले सेक्रेड हार्ट अस्पताल के 53 स्वास्थ कर्मियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। सेक्रेड हार्ट अस्पताल के ओटी टेक्नीशियन अरविंदर सिंह मिंटू की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के 53 स्टाफ मेंबर घर भेज दिए गए थे। उनके टेस्ट हुए और अब सब सुरक्षित हैं। नेगेटिव की बात करें तो विधायक बाबा हैनरी और उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।