जालंधर : सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर एवं मकसूदां कैंपस के सेंटर ऑफ हैप्पीनेस एंड वैल बीइंग विभाग द्वारा हैप्पीनेस विषय को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करवाया गया है। सेंटर ऑफ हैप्पीनेस एक ऐसी जगह है जहां पर छात्र खुश रहने का तरीका, हमेशा साकारात्मक सोचने एंव जीवन में आने वाली मुसीबतों का हल हंस कर निकालने के ढंग सीख सकते हैं। सेंटर ऑफ हैप्पीनेस एंड वैल बीइंग की हैड अमृत कलसी ने बताया कि हैप्पीनेस विषय में साइकोलॉजी, हैप्पीनेस की परिभाषा, खुश रहने के तरीके, स्वास्थ्य का रख रखाव, खुद को प्यार करना आदि कई और जिंदगी जीने के तरीके 15 हफ्तों के इस पाठ्यक्रम में सीखाए जाएगे। इतना ही नहीं इसमें छात्रों में सकारात्मकता लाने के लिए कई तरह की अलग-अलग गतीविधियां करवाई जाएंगी। हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन एंव दिमाग को शांत और सकारात्मक करके एक बेहतर इंसान बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कियह पाठ्यक्रम 8 बेहद अनुभवी अध्यापकों द्वारा तैयार किया गया है।
छात्रों में पढ़ाई, पारिवारिक और समाजिक बोझ बहुत अधिक बढ़ गया है,जिसकी वजह से उनके चेहरे से हंसी जैसे गायब सी होती जा रही है। छात्रों को हमेशा खुश रहने और कठिन से कठिन समय में भी हंसते रहने के गुण सीखाने के लिए हमने हैप्पीनेस विषय को पाठ्यक्रम में जोड़ा है। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने कहा कि आज के समय छात्रों को नकारात्मकता बहुत जल्दी घेर लेती है। नकारात्मकता के दल-दल में गिरने के कारण छात्र अपनी जिंदगी बर्बाद कर लते हैं। दिन में 55 मिनट मोटिवेशनल स्पीच और अलग-अलग तरह की गतिविधियों में भाग लेने से उनको आत्मिक शांति मिलेगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।