जालंधर, 05 अगस्त: पंजाब के गांवों में बाढ़ ने जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है इस संकट की घड़ी में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन जालंधर ‘कासा’ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री देकर उनकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। डॉक्टर सर्वमोहन टंडन (एमआर इंटरनेशनल स्कूल ,आदमपुर) के नेतृत्व में एवं श्री अनिल चोपड़ा (सेंट सोल्जर ग्रुप), डॉ अनूप बौरी, डॉ चंद्र बौरी (इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ), श्री संजीव मड़िया (ला ब्लॉसम स्कूल), श्री कृष्ण कुमार वासल (आई वी वर्ल्ड), श्री दीपक भाटिया (कैंब्रिज को एड स्कूल छोटी बारादरी ), डॉ प्रवीण बेरी (पारुल एजुकेशनल सोसाइटी मलसिंहां), श्री लवींद्र वर्मा (स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल), श्री राजन मैनी (कैंब्रिज स्कूल, नवांशहर) एवं श्री रमनीक सिंह के सानिध्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राशन जिसमें पानी की बोतलें, खाने का सामान, मोमबत्तियां, तरपालें इत्यादि समान जालंधर के असिस्टेंट डिविजनल कमिश्नर जनरल श्री रोहित जिंदल, तथा डॉक्टर सुरजीत लाल (सेक्रेटरी रेड क्रॉस सोसायटी) जालंधर को रेड क्रॉस भवन, लाजपत नगर, जालंधर में सौंपा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।