
सी.टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने जी.एन.डी.यू. की एम.एड. परीक्षाओं में टॉप रैंक हासिल कीं* मकसूदान स्थित सी.टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा आयोजित एम.एड. सेमेस्टर द्वितीय एवं चतुर्थ की परीक्षाओं में अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का परचम लहराते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किए हैं।
इस उपलब्धि की कड़ी में एम.एड. सेमेस्टर द्वितीय की छात्रा तनिया बाली ने 8.64 के उत्कृष्ट SGPA के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं, एम.एड. सेमेस्टर चतुर्थ की दिनाक्षी मेहेंद्रू ने 8.52 CGPA के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस सफलता में अन्य छात्राओं का भी योगदान रहा। एम.एड. सेमेस्टर द्वितीय की गुरप्रीत कौर और कविता ने 8.18 SGPA के साथ चतुर्थ स्थान साझा किया। एम.एड. सेमेस्टर चतुर्थ की स्वाति ने 8.02 CGPA के साथ आठवां तथा आयशा आनिस ने 7.66 CGPA के साथ दसवां स्थान हासिल किया।
सी.टी. ग्रुप के चेयरमैन स. चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमनदीप गौतम और प्रिंसिपल डॉ. अंजू शर्मा ने इन मेधावी छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी। स. चन्नी ने कहा, “यह सफलता हमारे कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता और सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण को दर्शाती है। हम अपने छात्रों और फैकल्टी के निरंतर प्रयासों और समर्पण पर गर्व महसूस कर रहे हैं।”