उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाना शुरू हो गया है. रेस्क्यू टीमों ने रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की. मजदूरों को एक पाइप के जरिए निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाहर निकल चुके मजदूरों का हेल्थ चेकअप जारी है. सबसे पहले 5 मजूदरों को बाहर निकाला गया. इसके बाद से अन्य मजूदरों को निकाला जाना जारी है.

सुरंग से जिंदगी की जंग जीत कर बाहर आए पहले बैच के पहले मजदूर को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर स्वागत किया है. उन्होंने सभी रेस्क्यू मजूदरों से मुलाकात की है. उनका हालचाल जाना है. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (से.नि) वीके सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की है. सीएम धामी ने बाहर निकाले जा रहे श्रमिकों के परिजन से भी मुलाकात की. मजूदरों के परिजन भी टनल पर मौजूद हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।