जालंधर, 10 मई :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा विशव
रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर दिशा निर्देशों पर छात्रों ने
मानवता की सेवा बिना भेदभाव के करते रहने का विचार देने वाले तथा रेड क्रॉस
अभियान को जन्म देने वाले महान मानवता प्रेमी जीन हेनरी डयूनेन्ट को
श्रद्धांजलि देते हुए कोरोना संकट के दौरान लोगों की सेवा करने का प्रण लिया।
छात्रा सृष्टि बजाज, सरबजीत कौर, गुरलीन कौर, जोरावर सिंह, हरमनप्रीत सिंह,
राजवीर सिंह, जसप्रीत सिंह, हनी अरोड़ा, नवेदिता, जसमीत कौर, प्रभजोत कौर,
नवजोत कौर, सुखप्रीत कौर, यशमीन, सिमरनजीत, सुखजीत कौर ओर वेदिका भाटिया
इत्यादि ने घरों से पोस्टर्स तैयार करके मानवता की सेवा का संदेश दिया। स्कूल
डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि
रेडक्रॉस द्वारा चलाए गए रक्तदान जागरूकता अभियान के कारण ही आज
थैलेसिमिया, कैंसर, एनीमिया जैसी अनेक जानलेवा बीमारियों से हजारों लोगों की
जान बच रही है। उन्होंने इस संकट के समय में छात्रों को घर पर रहने, बार-बार
हाथ धोने तथा समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।