जालंधर, 25 अप्रैल: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नज़दीक एन.आई.टी के पास स्थित के विद्यार्थियों ने मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होकर विश्व मलेरिया दिवस मनाया। जिसमे छात्रों ने समाज सन्देश देते हुए बताया कि मलेरिया चाहे जानलेवा है लेकिन यह एक रोकथाम योग्य बीमारी भी है जो अभी भी दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। इस मौके स्कूल स्टाफ ने छात्रों के साथ जागरूकता एवं रोकथाम को प्रोत्साहित करने और हमारे समुदायों और हमारी दुनिया से मलेरिया को खत्म करने के उद्देश्य से किए जाने वाले प्रयासों का समर्थन करने की शपथ ली। ग्रुप वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और उनको सन्देश देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि हम एक दिन समाज में बदलाव लाएंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।