जम्मू-कश्मीर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने की योजना बना रहे सैकड़ों परिवारों ने अपने ट्रिप कैंसिल कर दिए हैं। अब लोग अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। भोपाल की रहने वाली नताशा ने बताया कि उनका पूरा परिवार कश्मीर जाने की तैयारी में था। पहलगाम में आतंकी हमले की खबर आने के बाद उन्होंने तुरंत ट्रिप रद्द करने का फैसला कर लिया।हरजीत सिंह और उनका परिवार भी गर्मियों में कश्मीर जाने को लेकर उत्साहित था। उनके बेटे और बेटी ने कॉलेज की छुट्टियों के दौरान घूमने का प्लान बनाया था, लेकिन अब उन्होंने इसे 2-3 साल तक टालने का निर्णय लिया है। हरजीत ने कहा “पहले परिवार की सुरक्षा, फिर घूमना।बीते सालों में कश्मीर ने पर्यटन के क्षेत्र में शानदार ग्रोथ दर्ज की थी। गर्मियों में विशेष तौर पर पहलगाम, गुलमर्ग और श्रीनगर जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती थी। इस आतंकी हमले ने लोगों के मन में डर बैठा दिया है और पर्यटन उद्योग एक बार फिर प्रभावित होता दिख रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।