फाजिल्का : महाराजा अग्रसेन चौक के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो अचानक पलट गया। हादसे के दौरान डर के मारे बच्चे चीखने लगे। हालांकि इस घटना में 2 बच्चों को चोटें आई हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल के 8–9 बच्चे ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे थे।अचानक ऑटो के सामने साइकिल सवार एक लड़की आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ऑटो चालक ने तेज कट मारा, जिससे मौके पर ही ऑटो पलट गया। इसके बाद बच्चों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 बच्चों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है