
जालंधर: आज यहाँ स्थानीय होटल में नीमा जालंधर की मासिक संगोष्ठी का आयोजन डॉक्टर एस पी डालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ इस समारोह का आयोजन पसरीचा अस्पताल & मैटरनिटी होम के सहयोग से किया गया जिसमें संस्था के प्रमुख स्पेशलिस्ट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए प्रथम सर्व भगवान धनवंतरी पूजन के बाद सेक्रेटरी डॉक्टर राजीव धवन ने आए हुए नीमा सदस्यों का स्वागत किया इसके बाद नीमा ने सदस्यों या संबंधियों की अकाल मृत्यु की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तदापुरांत सर्वप्रथम प्रमुख प्लास्टिक सर्जनडाक्टर आरूष पसरीचा ने इस क्षेत्र में आधुनिकतम तकनीक के उपयोग के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि अब चेहरे की झुर्रियाँ, मुंहासे के दाग,चेहरे का निशान और सौन्दर्यकरण , स्त्रियों की आँखों और शरीर के विभिन्न अंगों को और भी बेहतर बनाना तथा शरीर में से चर्बी हटाने के इलावा चर्बी लगाने की अत्याधुनिक तकनीक से परिचित कराया तथा ये भी बताया कि अब यही काम कुछ ही मिनटों में हो सकेगा जबकि पहले घंटों में होता था
बेडसोर तथा शूगर के भयानक ज़ख़्म जिसकी वजह से अंगों को काट भी डाला जाता था लेकिन अब इसका ईलाज आधुनिक लेजर तकनीक से संभव हुआ है इसके बाद डॉक्टर प्रदीप अत्तर जो कि दिल्ली जैसे शहरों के बढ़े बढ़े अस्पतालों से शरीर के सभी हिस्सों में होनेवाली भयानक दर्द को दूर करने का अनुभव लेकर जालंधर के रोगियों की मदद के लिये आये हैं उन्होंने बताया कि माईग्रेन आदि सिर की भयंकर दर्द कमर के सभी हिस्सों के दर्द तथा शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द के आसान ठीक होने की तकनीक से अवगत करवाया जिसका इलाज पहले सर्जरी से संभव था
इसके बाद बहुत ही अनुभवी चिकित्सक डॉ पुनीत पसरीचा ने अस्पताल में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ—-पसरीचा ने उम्र के साथ महिलाओं के अंगों में होने वाली शिथिलता तथा ढीलापन की समस्या को दूर करने की तकनीक के बारे में बतायाइसके बाद सभी विशेषज्ञों ने नीमा सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर अच्छी तरह से दिया तदोपरांत आए हुए मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अंत में डॉक्टर एस पी डालिया ने नये तथा आए हुए नीमा के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया तथा अगले माह होने वाली स्पोर्ट्स मीट में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में भाग लेने का आग्रह किया मंच का संचालन डॉक्टर राजीव धवन ने बड़ी बख़ूबी से किय इस मीटिंग में डॉ विपुल ककड़ ,डॉ के.स राणा,डॉ विशाल भनोट डॉक्टर राजेश बब्बर डॉक्टर रमेश शर्मा डॉ दयाल अरोड़ा,डॉ अश्विनी महेंद्रु डॉ राजेश निर्मल व डॉ राकेश चौधरी आदि उपस्थित थे