जालंधर 15 अक्टूबर (नितिन कौड़ा )
विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक समाग़मो में शिरकत कर प्रभु चरणों से आशीर्वाद लिया।
जिसमें विधायक रमन अरोड़ा ने विशेष तौर पर अशोक नगर में भव्य कीर्तन दरबार पर, रामा मंडी के काकी पिंड के द्वारा खालसा नोजवांन सभा की और से विशाल कीर्तन दरबार पर, ठाकुर सिंह कॉलोनी में माँ भगवती के जागरण पर एवं रामा मंडी के जे.के. पैलेस में क्रिश्चियन समाज के आयोजन पर शिरकत की।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने सभी संस्थाओं को धार्मिक आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि हमें बढ़-चढ़ कर धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए। और कहा कि हर धर्म मनुष्य को मानवता से जोड़ने की सीख देता हैं।
उन्होंने कहा कि सभी धर्मो के लोग समाज में भाई-चारे के लिए आएं आगे ।
इस मौके पर वार्ड नंबर 9 के आप वॉलिंटियर अमरदीप संदल (किनु), विषु संदल, हनी भाटिया, जी एस संधू, एस के जुनेजा, के के गाँधी, आई एस निज्जर, हरीश चड्ढा, संदीप शर्मा, के के सिक्का, जगंदीप सिंह, संदीप अग्रवाल, तरण सिंह, रमन अग्रवाल, प्रदीप कुमार इत्यादि लोग उपस्तिथ थे