दिल्ली: सितंबर महीना खत्म होते ही अक्टूबर 2025 की शुरुआत कई बड़े बदलावों के साथ हुई है। ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब, रसोई, यात्रा, और डिजिटल लेन-देन पर असर डालेंगे त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (19 किलो) महंगा हो गया है। दिल्ली में अब इसकी कीमत ₹1595 हो गई है (पहले ₹1580 थी)। कोलकाता में ₹1700, मुंबई में ₹1547 और चेन्नई में ₹1754 का हो गया है। हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत जैसी थी वैसी ही है, यानी इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसका असर होटलों, रेस्टोरेंट्स और दुकानों पर पड़ेगा, जो कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।अब अगर आप IRCTC से ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार कार्ड वेरिफिकेशन पहले से हो चुका है। ये नियम IRCTC वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू है। रेलवे काउंटर (PRS) से टिकट बुक करने वालों पर इसका असर नहीं होगा। इससे फर्जी बुकिंग और एजेंटों की धांधली को रोकने में मदद मिलेगीUPI (यूपीआई) से पैसे लेने का जो फीचर था — यानी ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट भेजना’, अब उसे हटा दिया गया है। यह बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है। अब आप किसी को रिक्वेस्ट भेजकर पैसे नहीं मांग पाएंगे। NPCI का यह कदम धोखाधड़ी रोकने और लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।