दिल्ली: हाईवे पर सफर करते वक्त टोल प्लाज़ा पर अचानक गाड़ी रुक जाना और मशीन से ‘KYV अपडेट कराइए’ की आवाज़ आना – यह झंझट अब बीते दिनों की बात होने वाली है। लाखों निजी वाहन चालकों को परेशान करने वाली इस प्रक्रिया पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। 1 फरवरी 2026 से नए FASTag लेने वालों को KYV की अनिवार्यता से राहत मिलने जा रही है, जिससे टोल प्लाज़ा पर सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा।NHAI ने निजी वाहनों के लिए FASTag जारी करने के नियमों में बदलाव करते हुए Know Your Vehicle की अनिवार्य प्रक्रिया को हटाने का निर्णय लिया है। अब कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए नया FASTag जारी होने के बाद बार-बार सत्यापन या दस्तावेज़ देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका सीधा असर यह होगा कि टोल प्लाज़ा पर रुकावटें कम होंगी और भुगतान प्रक्रिया बिना अड़चन के पूरी हो सकेगी।NHAI के मुताबिक, 1 फरवरी 2026 या उसके बाद जारी होने वाले सभी नए FASTag के लिए KYV जरूरी नहीं होगी। अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि निजी वाहनों के मामले में यह प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। हालांकि FASTag जारी करते समय वाहन की जानकारी की जांच पहले ही पूरी कर ली जाएगी।