दिल्ली एयरपोर्ट पर एक कूड़ेदान में 1 किलो सोना मिला
नई दिल्ली : कल इंद्रा गांधी अन्तर्रष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 किलो कूड़ेदान में 1 पैकेट पड़ा देखा और हड़कम्प मच गयी ट्रस्ट बोर्ड CISS के उच्च अधिकारी बम्म निरोधक दस्ते से साथ वहा पे पहुंच कर कूड़ेदान की जांच शुरू की तो उसमे से इक पैकेट बरामद किया जब वः पैकेट खोला तो उसमे से 4 सिगरेट के पैकेट निकले जिसमे से की सोने के बिस्किट मिले जांच करने पर पता चला की इसका वज़न 1 किलो के करीब था। बरामद बिस्किट कस्टम अधिकारियो के हवाले कर दिया गया। उसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए CISS अधिकारों द्वारा एयरपोर्ट पर CCTV कैमरों की मदद से छानबीन शुरू करदी गयी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।