सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज का 10 वी का परिणाम शत प्रतिशत रहा
जालंधर – पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज का 10 वी का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस पर ख़ुशी व्यक्त करते और बधाई देते हुए चेयरमैन अनिल चोपड़ा ,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा और
प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने बताया के 10th के सभी छात्र बढ़िया अंकों से पास हुए हैं। सुजल ने 92 % अंकों से संस्था में
पहला स्थान ,मुस्कान ने 90 % अंकों से दूसरा स्थान, बिर्जेश ने तीसरा स्थान प्रापत किए , संस्था के 15 छात्रों ने
70 -80 % अंक , 16 छात्रों ने 60 -70 % अंक प्रापत किए। अन्य छात्र भी फर्स्ट डिवीज़न से पास हुए हैं। सभी पास हुए
छात्रों का आज संस्था में स्वागत किया गया ,मुँह मीठा करवा उनको बधाई दी गई। छात्रों ने नाचते हुए अपनी ख़ुशी
व्यक्त की। इससे पहले सेंट सोल्जर ग्रुप के सी बी एस सी के 10th और 12th के परिणाम भी शानदार रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।