जालंधर 1 जून दसवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों की जिदंगी में एक नए पड़ाव की
शुरूआत होती है, जहां पर वह न केवल एक स्ट्रीम बल्कि अपने करियर की नींव
रखते है। इस नींव को रखने में बच्चों की मदद करते हुए और अभिभावको के
रूझानों को देखते हुए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के
लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के दौरान डिप्स
के टीचर्स ने बच्चों का सेशन लेकर उन्होंने विभिन्न स्ट्रीम जैसे मेडिकल, नॉन
मेडिकल, कॉमर्स, आर्टस से जुड़े करियर का बारे में जानकारी दी।
डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि बच्चों को पहले अपनी रूचि और
फिर अपने जनून के क्षेत्र को समझने के बाद ही भविष्य का निर्णय लेना चाहिए ।
डिप्स चेन के सभी स्कूलों में भी विद्यार्थियों को समय-समय पर विभिन्न
गतिविधियों के माध्यम से 12 वीं के बाद होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए
तैयार किया जाता है ताकि वह अच्छे अंक हासिल कर सके। बच्चों की ओवरऑल
डिव्लेपमेंट के लिए शिक्षा के साथ खेल, सामान्य ज्ञान व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर
होने वाली गतिविधियों से भी अवगत करवाया जाता है।
डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह ने कहा कि अभिभावक हमेशा उलझन में रहते
है कि वह अपने बच्चों के सही करियर के लिए कौन सा रास्ता चुने। अभिभावकों
की इसी उलझन को दूर करने के लिए डिप्स के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए
सेशन का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि वह किस तरह से खुद के
लिए स्ट्रीम चुन सकते है और अभिभावकों को स्कूल के बारे में बताया गया। इस
प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सपने को प्राप्त करने के लिए उनको एक ही
सही दिशा प्रदान करना है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।