जालंधर  26 जनवरी (नितिन कौड़ा )    26 जनवरी 2024  को केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में भारत का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.पालीशाह ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर की। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

विद्यालय की छात्रा रिया शर्मा द्वारा गणतंत्र दिवस पर सुंदर भाषण दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय की अन्य छात्रा तालिशा दुग्ग ने अपनी कविता द्वारा गणतंत्र दिवस के इतिहास पर सुंदर प्रस्तुति दी। विद्यालय के छात्रों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए जिसने सभा में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पालीशाह ने इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, छात्रों एवं अतिथियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।उन्होंने अपने संभाषण में विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा भारतीय होने पर गर्व महसूस करने का आग्रह किया। प्राचार्य महोदय द्वारा छात्रों को मिष्ठान वितरण के साथ ही इस सुंदर कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।