जालंधर 05 अगस्त :- +2 सी बी एस ई के परिणामों में सफलता का परचम लहराने वाले सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सभी ब्रांचों के छात्रों में ख़ुशी का माहौल रहा। शानदार परिणाम के बाद अपनी ख़ुशी अपने अध्यापकों के साथ बांटने के लिए यह छात्र ने ऑनलाइन और कुछ छात्रों ने सेफ्टी का ध्यान रख संस्था पहुंचे। वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें और उनके अभिभावकों को बधाई दी।   चोपड़ा ने इस शानदार परिणामों पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उन्होने बताया कि ग्रुप के 90 से ज्यादा छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक, 250 से ज्यादा छात्रों ने 80% अंक प्रापत किए।  चोपड़ा ने कहा कि ग्रुप की भिन भिन ब्रांचों में टोप्पर्स रहे छात्रों को सेंट सोल्जर में हायर एजुकेशन जिसमें बी.टेक, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, फिजियोथेरेपी, एम.बी.ऐ, एम.सी.ऐ, बी.बी.ऐ, बी.सी.ऐ, जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन, मीडिया एंटरटेनमेंट एंड फिल्म टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, एल.एल.बी, बी.ऐ एल.एल.बी, बी.कॉम एल.एल.बी, फिजिकल एजुकेशन, टीचर एजुकेशन, नर्सिंग, फार्मेसी, डिग्री कोर्सेज आदि कोर्सेज के लिए स्कालरशिप प्रदान की जाएगी और बेस्ट प्लेसमेंट कंपनीज में इनका चयन करवाया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।