सीटी वल्र्ड स्कूल में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
– 100 से भी अधिक खिलाड़ीयों ने लिया भाग
जालंधर
सीटी वल्र्ड स्कूल में जालंधर चेस एसोसिएशन (जेसीए) के अंतर्गत आने वाले जालंधर चेस इंस्टीट्यूट (जेसीआई) की तरफ से करवाई जा रही दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 2019 संपन्न हुई। इस में शहर के 100 से भी अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस दौरान सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह, सीटी वल्र्ड स्कूल की प्रिंसीपल मधु शर्मा, जेसीए के महासचिव मुनीष थापर, वरूण कुमार, संजिव शर्मा और एचएस लांबा भी मौजूद थे। इसके साथ ही लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डायरैक्टर अमन मित्तल भी उपस्थित रहे। यह खेल अंडर- 9, 13,17 एवं 25 विभन्न श्रेणियों के बीच खेला गया।
लड़को में अंडर-9 की श्रेणी में श्रेयस अरोड़ा प्रथम, रूशेल जैन द्वितीय और लक्षीत तीसरे स्थान पर रहा। वहीं लड़कियों श्रृष्टि गुप्ता पहले स्थान, अनन्या आरोड़ा दूसरे स्थान पर, रिधि खन्ना तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-13 श्रेणी में लड़कों में धीर्या अग्रवाल पहले स्थान पर, दिव्यम पूरी दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर अगमजोत सिंह रहा। लडि़कयों में से जान्हवी अरोड़ा, दूसरे स्थान पर भव्या राय, तीसरे स्थान शुभिका गुप्ता रही। अंडर-17 श्रेणी में धीरेन विज और नूपुर खंडा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
अंडर-25 श्रेणी में दुष्यंत शर्मा पहले स्थान पर, नमितबीर सिंह दूसरे स्थान पर, दिव्यांशु तीसरे स्थान पर रही। गौरतलब है कि चैंपियनशिप के विजेता पंजाब में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में जालंधर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी एवं जेसीए की तरफ से करवाए इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की।