सीटी ग्रुप के 224 विद्यार्थियों ने आइके जी पीटीयू में
हासिल की मैरिट पोजिशन्स
– 23 छात्रों ने प्रथम, 37 विद्यार्थी द्वितीय और 12 छात्रों
ने पीटीयू में हासिल किया तीसरा स्थान
जालंधर
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर एंव
मकसुदां कैंपस के 224 विद्यार्थियों ने आइके गुजराल
पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की परिक्षाओं में
मैरिट पोजिशन्स हासिल की। इस में 23 विद्यार्थियां
ने पहला स्थान हासिल किया, जिस में एच.एम.सीटी
आठवें समैस्टर की रजनी देवी, बी.एस.सी (एटी.एच.एम)
चौथे समैस्टर की रमनदीप कौर, बी.एस. सी (एच.एम.सीटी)
चौथे समैस्टर के दिपक थाप्पर, एम.एस.सी(बी.टी)
सैकिंड समैस्टर की सुनैना, बी.टैक
(ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग) समैस्टर छठे के
राहुल नागपाल, बी.बी.ए सैकिंड समैस्टर के
अभिनाश कुमार एंव फैशन डिज़ाइन छठे
समैस्टर की बलप्रीत कौर आदि शामिल हैं।
वहीं 37 छात्रों ने दूसरी पोजिशन हासिल की , जिस
में एम.एस.सी (एटी.एच.एम) सैकिंड समैस्टर की रूपाली,
एम.एस.सी (एटी.एच.एम) सैकिंड समैस्टर की शिवानी
शर्मा, एम.एस.सी (एटी.एच.एम) सैकिंड समैस्टर के
विवेक ठाकुर, बी.एस.सी (बी.टी) सैकिंड समैस्टर
की सुखदीप कौर, बी.फार्मा चौथे समैस्टर की मनजोत
कौर, बी.फार्मा छठे समैस्टर की लवप्रीत कौर
आदि शामिल थे।

अलग-अलग कक्षाओं और कोर्सों के 12 छात्रों ने
पीटीयू में तीसरी पोजिशन हासिल की,जिस में बी-
फार्मा सैकिंड समैस्टर की सोनाली, बी.एस.सी
(एम.एल.एस) छठे समैस्टर की सुखमनप्रीत कौर ,
बी.टैक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग) चौथे
समैस्टर की रेखा और एम.सी.ए चौथे समैस्टर की
प्रिया शामिल थी।
सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी,
मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, वाइस
चेयरमैन हरप्रीत सिंह, शाहुपर कैंपस के
डायरैक्टर डॉ. जीएस कालरा, डीन कैंपस
अनुपमदीप शर्मा एंव मकसुदां कैंपस की
डायरैक्टर डॉ. जसदीप कौर धामी ने
परिक्षाओं में शनदार प्रदर्शन करने वाले
छात्रों को बधाई दी। इसके साथ ही भविष्य में भी
उनको इतनी ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।