जालंधर: थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आते अवतार नगर बुधवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है हालाकि आस ने लोगों व पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने नशे युवक की जान जाने की आशंका जताई है लेकिन परिवारिक सदस्यों का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। युवक की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर की है। थाना भार्गव कैंप के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि उन्हें कोई इस मामले में शिकायत नहीं आई न ही मामले उनके ध्यान में है। वही जालंधर वेस्ट के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाल कहा कि जालंधर वेस्ट मे युद्ध नशे विरुद्ध चला रहे मंत्री साहिब आपकी नशों के खिलाफ मुहिम के फेस-2 का दूसरा रिजल्ट आ गया जालंधर वेस्ट विधानसभा भार्गव नगर से विधायक मंत्री साहिब आज एक और 23 साल के नौजवान की नशे की ओवरडोज़ से मौत हो गई है। मंत्री साहिब शर्म करो शर्म नहीं तो डूब मरो।