
भारत के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जानिए किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम। IMD के अनुसार 25 मार्च को कर्नाटक में तेज बारिश होगी। वहीं, 25 से 27 मार्च तक केरल और माहे में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी 24 मार्च को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।25 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इसकी वजह से 27 मार्च तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा रहेगा। उत्तराखंड में भी 26 और 27 मार्च को आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।