करनाल : हरियाणा के करनाल में पड़ते गाँव हरसिंघपुरा में उस समय पर एक दर्दनाक हादसा घटा, जानकारी के अनुसार करनाल के हरीसिंहपुरा गांव के रहने वाले रविक ती पांच साल की मासूम बेटी शिवानी रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे घर के पास खुले 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। किसी को पता नही चल पाया कि बच्ची बोरवेल में गिर गई है। उसके परिजन बच्ची को लापता समझ घंटों उसकी तलाशते रहे। रात करीब 8.45 बजे उन्हें बोरवेल में बच्ची के गिरने की आशंका हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने गहरे बोरवेल फोन में मोबाइल डालकर वीडियो रिकॉर्डिंग की, जिसके बाद पता चला कि बच्ची बोरवेल में ही गिरी है। रविवार रात करीब 9 बजे गांव के लोगों ने घरौंडा के बीडीपीओ व पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासिनक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद गांव जाने के लिए निकली। ये गांव यमुना नदी के किनारे पर होने के कारण मिट्टी रेतीली है। इसलिए रात 12.30 बजे तक सही से बचाव कार्य शुरू नहीं हो पाए। जिसके के बाद आधी रात के समय जेसीबी से खुदाई करके रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी देर तक चले प्रयासों के बाद जब बच्ची को बाहर निकाला जा सका तो लोगों कों उम्मीद की किरण दिखाई दी। लेकिन एंबुलेस में ले जाते समय वच्ची के शरीर में कोई हरक्त नजर नहीं आ रही थी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों नें बच्ची की मौत हो जाने की घोषणा कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।