फिरोजपुरः भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान में बैठे एक ड्रग तस्कर के एक और नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है। तस्करों ने सतलुज नदी के पानी से हेरोइन की खेप भारत भेजने की कोशिश की, जिसे जवानों ने बरामद कर जब्त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ अमृतसर बॉर्डर पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन मूवमेंट देखेने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, सतलुज में पानी के बहाव के साथ बहने वाले जंगली पौधों के साथ हेरोइन से भरी बोतल को बांध कर भेज गया। फिरोजपुर सेक्टर में तैनात BSF के जवानों ने उसे रिकवर किया। जब बोतल को खोला गया तो उसमें हेरोइन थी, जिसका कुल भार 1 किलोग्राम था। इंटरनेशनल मार्केट में 1 किलोग्राम हेरोइन की वैल्यू तकरीबन 7 करोड़ रुपए है।

 

अमृतसर बॉर्डर पर पड़ती बीओपी कानगढ़ में रात 2.30 बजे के करीब ड्रोन मूवमेंट हुई। गश्त कर रहे बीएसएफ ने पाकिस्तान ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की आवाज को आते हुए सुना। जवानों ने सतर्कता के लिए आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। सतर्कता के लिए आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।