लसूड़ी मोहल्ले व बस्ती दानिशमंदा मेन बाजार में प्रचार के दौरान बड़ी तादाद में लोग पहुंचे

जालंधर, 22 अप्रैल-

जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को लगातार सभी वर्गों की तरफ से समर्थन मिल रहा है। आज बस्ती दानिशमंदा मेन बाजार व लसूड़ी मोहल्ले में सुशील रिंकू ने लोगों के बीच पहुंचकर चुनाव प्रचार किया। लोगों ने खुले दिन से रिंकू का समर्थन किया और बड़ी तादाद में लोग उनसे मिलने पहुंचे। खास बात यह रही कि इस इलाके में कश्यप बिरादरी और सुनियार बिरादरी ने रिंकू को खुलकर अपना समर्थन दिया। दोनों समुदायों के प्रमुख गणमान्यों ने रिंकू को बड़ी तादाद में मतदान से विजयी बनाने का आह्वान किया।

यहां मौजूद राजन अंगुराल, मंगत राम, सुखदेव राज, संदीप कुमा वर्मा, सोनू चौहान, दर्शन लाल भगत, चंदन सहदेव, दिनेश भगत, हरभजन कौर, अमित वर्मा, पंकज वर्मा, देव पहलवान, विनोद बिंटा, कृष्ण लाल बाबा, जोगिंदर पाल बब्बी, गौरव भगत ने रिंकू के समर्थन में हुंकार भरी। सभी लोगों ने कहा कि रिंकू इस हलके से विधायक रह चुके हैं और उनके अपने हैं, इसलिए सवाल ही नहीं पैदा होता कि वह सुशील रिंकू के अलावा किसी दूसरे उम्मीदवार के बारे में सोचें भी। उन्होंने कहा कि उनकी दुख-तकलीफ में रिंकू ही हमेशा साथ रहे हैं। जबकि बाहर से आने वाले उम्मीदवारों से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है।

सांसद सुशील रिंकू ने इस दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए प्यार के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हमेशा ही हलके और जालंधर जिले के लिए खड़े हैं। सांसद रहते हुए उन्होंने जो कुछ भी किया, वह जालंधर की प्रगति को ध्यान में रखकर किया। अगर लोग उन्हें दूसरा मौका देंगे तो वह और भी तनदेही के साथ जिले के लिए काम करेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।