जालंधर: जेल रोड स्थित नाथ बगीची अखाड़ा में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान झंडे की रस्म पवन कुमार के घर से शुरू की गई और ढोल की थाप पर झंडा अखाड़े में श्रीरामभक्त हनुमान जी के मंदिर पर लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय बजरंग बली के उद्घोषों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। पंडित जी ने पूजा अर्चना करवाई और बजरंग बली के चरणों में प्रार्थना की कि सबको स्वस्थ रखें। इसके पश्चात लंगर लगाया गया। रात को बालाजी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पवन कुमार, मंगल पहलवान, सुशील कुमार , पहलवान हैप्पी, कर्म सिंह, सुभाष, कुमार, गौरव, अमित कुमार, साहिल, अमन , आकाश, मदन लाल आदि ने बाला जी का आशीर्वाद लिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।