
● विद्यालय प्रबंधन प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। ‘डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन ऑफ़ जालंधर’ द्वारा आयोजित ’16वीं डिस्ट्रिक्ट जालंधर ‘सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वुशु चैंपियनशिप-2024-25′ के अंतर्गत सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेहरू गार्डन जालंधर में खेली गई U14 आयु के -52 किलोग्राम भार वर्ग में दृति (कक्षा आठवीं) ने कोच निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में स्वर्ण पदक प्राप्त करके शिव ज्योति परिवार को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने दृति की इस शानदार उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली,श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने दृति, उसके अभिभावकों, मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।