
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को राशन देने के तहत प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में *सिविल हॉस्पिटल जालंधर में सभी पेशेंट को फल ,दूध एंव दलिया का नास्ता करवाया* और *पिंगलवाड़ा मखदूम पुरा ब्रांच में दोपहर का भोजन खिलाया*। जरूरतमंद पेशेंट को दवाईंया भी भेंट की। इन सेवा के प्रोजेक्टों में ऐली सी आर जलोटा एंव ऐली आर के सेठ ने सहयोग किया । *रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा ने कहा कि ईंटरनेशनल प्रेजिडेंट के आह्वान पर हमारा क्लब फूड फार हंगर के प्रोजेक्ट लगातार कर रहा हैं*।हमें मजबूर,लाचार व जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उन लोगों की मदद करनी चाहिए और समर्पण क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में समाज व मानवता की सेवा के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है।इस मौके पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, मीडिया कोऑर्डिनेटर जगन नाथ सैनी,ऐ के बहल, सेवा सिंह, तेजिंदर शारदा,आर के सेठ,संजय भल्ला,सी आर जलोटा , आशा रानी जलोटा, राम जलोटा,नीतू जलोटा, अश्वनी नागपाल, सहगल साहब,तरविन्दर सोई,महेश सेठी,आर के कोहली,राकेश मल्हन, मेहता साहब व अन्य सदस्य उपस्थित थे।