हंसराज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल एवं इको क्लब की ओर से पंजाब बायोडायवरसिटी बोर्ड, पीएससीएसटी तथा एनबीए के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय बायोडायवरसिटी डे एवं वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे का आयोजन किया गया। यह समारोह प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं क्लाइमेट चेंज मंत्रालय की ओर से पंजाब डायोवरसिटी बोर्ड के प्रिंसीपल साइंटीफिक आफिसर एवं तन्दरुस्त पंजाब प्रोग्राम के स्टेट नोडल आफिसर डॉ. गुरहरमहिंदर सिंह एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। डीन इनोवेशन एवं रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने डॉ. गुरहरमहिंदर सिंह का स्वागत किया। डॉ. गुरहरमहिंदर सिंह ने कुमिंग-मांट्रियाल ग्लोबल बायोडायवरसिटी फ्रेमवर्क के बारे में चर्चा की तथा वातावरण से संबंधित अहम मुद्दों की जानकारी दी। इस समारोह में एचएमवी कॉलजिएट स्कूल की 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती अरविंदर कौर ने वक्ता का धन्यवाद किया। इस समारोह में छात्राओं का उत्साह देखकर यह प्रमाणित होता था कि एचएमवी पर्यावरण के प्रति पूर्णत: समर्पित है। इस अवसर पर इनोवेशन एबैसेडर सुश्री सोनिया महेंद्रू, श्रीमती लवलीन कौर, सुश्री हरप्रीत कौर, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल, डॉ. सिमी, श्री आशीष चड्ढा, श्री विधु वोहरा व श्री अरविंद उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।