
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के इतिहास विभाग के द्वारा भारत में बदलती लैंगिक भूमिकाओं विषय पर वेबिनार का आयोजन करवाया गया. वी. टी. एम. एन. एस. एस. कॉलेज, धनुवाचपुरम, तिरुवनंतपुरम, केरल के इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ. सजनी पी. ने इस आयोजन के दौरान स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत की. छात्राओं से संबोधित होते हुए डॉ. सजनी ने विशेष रूप से भारत और सामान्य रूप से दुनिया भर में बदलती लैंगिक भूमिकाओं के बारे में विस्तार सहित चर्चा की. उन्होंने छात्राओं को प्राचीन काल से लेकर वर्तमान समय तक महिलाओं की भूमिकाओं में हुए परिवर्तन के बारे में जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में समाज, घर और उनकी नौकरी में महिलाओं भूमिका को उनके समकक्ष और परिवार के सदस्यों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है हालांकि यह एक लंबा रास्ता है, लेकिन फिर भी बदलती मानसिकता के साथ, भारत की महिलाएं समाज में अपनी पहचान बनाएगी. इसके अलावा डॉ. सजनी कन्या महा विद्यालय की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे अग्रणी कार्यों की भी भरपूर सराहना की. विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ ऐसे प्रासंगिक मुद्दों पर व्याख्यान आयोजित करने के लिए इतिहास विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की.