
बठिंडा : बठिंडा लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझान लगातार सामने आ रहे हैं। इस सीट पर हरसिमरत कौर बादल आगे चल रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुड़िया दूसरे नंबर पर हैं। अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल 26097 से आगे चल रही है।
बठिंडा में अब तक के रुझान
हरसिमरत कौर बादल (अकाली दल) 188670
गुरुमीत सिंह खुड्डियां (आप) 162573
जीत महेंद्र सिंह सिद्धू (कांग्रेस) 94762
परमपाल कौर सिद्धू (भाजपा) 53187
लोकसभा चुनाव के दौरान बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में बठिंडा हॉट सीटों की लिस्ट में शामिल है। इसकी वजह यह है कि यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल उम्मीदवार हैं। राज्य की राजनीति में बड़ा प्रभाव रखने वाले बादल परिवार के सभी सदस्य पिछले विधानसभा चुनाव में हार गये थे। इस बार पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इसलिए बादल परिवार को राजनीतिक तौर पर जिंदा रखने की बड़ी जिम्मेदारी हरसिमरत कौर बादल के कंधों पर आ गई है। आखिर हरसिमरत कौर बादल यहां से लगातार 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार इस सीट पर सबकी खास नजर है।